Rpsc City Allotment 1st Grade Exam Group C : ग्रुप सी स्कूल व्याख्याता के सिटी सेंटर देखे

Rpsc City Allotment 1st Grade Exam Group C
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

Rpsc City Allotment 1st Grade Exam Group C : राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा का आयोजन 23 जून से 6 जुलाई के बीच करवाई जा रही है। आयोग द्वारा ग्रुप C सिटी अलॉटमेंट आज या कल जारी कर दिया जाएगा। 23 जून को ग्रुप A का सामान्य ज्ञान व सामान्य विज्ञान का प्रश्न पत्र लिया गया। उसी दिन द्वितीय पारी में हिन्दी विषय का प्रश्न पत्र था। इस बार पिछले प्रश्न पत्र की तुलना में प्रश्न पत्र का स्तर कठिन था। इसमे अधिकतर अभ्यर्थी चालीस प्रतिशत अंक हासिल नहीं कर पा रहे है।

आयोग हर ग्रुप मे परीक्षा प्रणाली मे बदलाव करेंगे , इसलिए 23 जून का प्रश्नपत्र देखकर हॉफलेस नहीं होवे। स्कूल व्याख्याता की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी अपनी विषय पर मजबूत पकड़ होती है। इसमे आपको अच्छा स्कोर करना अनिवार्य है। प्रथम प्रश्न पत्र मे 40 प्रतिशत अंक लाने के पश्चात संबंधित विषय में अच्छे अंक लाने पर चयन होने की प्रबल संभावना है।

Rpsc 1st Grade Teacher Highlight

RPSC 1st Grade Vacancy 2024 Overview
Conducting Authority Rajasthan Public Service Commission (RPSC)
Exam Name RPSC 1st Grade Teacher 2024 – 25
RPSC 1st Grade Vacancy 2024 Exam Date June 2025
Online Form Start Date 05 November
Online Form Last Date 04 December
Examination Mode Offline exam
Application Mode Online mode
Official Website rpsc.rajasthan.gov.in

इस बार ऐसा रहेगा परीक्षा पैटर्न

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित स्कूल व्याख्याता परीक्षा मे दो प्रश्न पत्र होंगे। प्रथम प्रश्न पत्र सामान्य ज्ञान व सामान्य विज्ञान का तथा द्वितीय प्रश्न पत्र संबंधित विषय का होगा। प्रथम प्रश्न पत्र मे कुल 75 प्रश्न 150 अंक के तथा द्वितीय प्रश्न पत्र में 150 प्रश्न 300 अंक के होंगे। दोनों प्रश्न पत्र में एक तिहाई नकारात्मक अंक होंगे। प्रथम प्रश्न पत्र मे डेड घंटा तथा द्वितीय प्रश्न पत्र में तीन घंटे का समय रहेगा। 10 मिनट का अतिरिक्त समय दोनों प्रश्न मे पाँचवाँ विकल्प भरने के लिए दिया जाएगा।

Rpsc City Allotment 1st Grade Exam Group C

आयोग द्वारा आज या कल स्कूल व्याख्याता परीक्षा ग्रुप सी का सिटी सेंटर जारी कर दिया जाएगा। इसी सप्ताह मे ग्रुप सी का प्रवेश पत्र जारी किया जा सकता है। आयोग द्वारा स्कूल व्याख्याता की परीक्षा 23 जून से 06 जुलाई के बीच आयोजित की जाएगी। आयोग ने तीन विषयों के परीक्षा कार्यक्रम मे परिवर्तन किया गया। साथ ही ग्रुप E की परीक्षा तिथि में परिवर्तन किया गया। आयोग द्वारा ये परिवर्तन नेट परीक्षा की तिथियों के टकराने के कारण किया गया।

See also  Geography Quiz for 4th Grade Exam 02 : चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी परीक्षा के लिए ऑनलाइन टेस्ट सीरीज

RPSC School Lecturer Admit Card Dowload

1st Grade Exam City  new gif icon CLICK HERE
1st Grade Admit Card new gif icon CLICK HERE

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ग्रुप से जुड़ें
Scroll to Top