Rpsc 1st grade Group B Official Answer आयोग ने ग्रुप बी की ऑफिसियल उत्तरकुंजी की जारी

Rpsc 1st grade Group B Official Answer key राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा सामान्य ज्ञान व सामान्य विज्ञान दिनांक 26 जून 2025 को आयोजित ग्रुप A की उत्तरकुंजी जारी की गई है। इस उत्तरकुंजी को देखकर आप अपना वास्तविक आँकलन कर सकते है। विषय के प्रश्न पत्र मे कुल 150 प्रश्न आए जिसमे 10 प्रश्न ICT के दिए गए।

इस बार सामान्य ज्ञान व सामान्य विज्ञान का प्रश्न पत्र पिछली बार की अपेक्षा बहुत कठिन स्तर का बताया जा रहा है। इस प्रश्न पत्र मे अधिकतर अभ्यर्थियों को चालीस प्रतिशत उत्तीर्ण मार्क्स भी नहीं आ रहे है। इस कारण कई अभ्यर्थी इस परीक्षा को देने के बाद मानसिक तनाव मे है। हिन्दी विषय का प्रश्न पत्र का स्तर औसत माना जात है। हिन्दी व सामान्य ज्ञान दोनों को मिलाकर 310 अंक वाले अभ्यर्थी का अंतिम चयन हो सकता है।

Rpsc 1st Grade Group B Subject

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित ग्रुप A में हिन्दी विषय के अलावा भूगोल , अंग्रेजी , संस्कृत व गणित विषय का प्रश्न पत्र शामिल है। आयोग प्रतिदिन दो पारियों मे परीक्षा का आयोजन करवाने जा रहे है। सामान्य ज्ञान व सामान्य विज्ञान के अलाव प्रत्येक विषय मे 150 प्रश्न 300 अंक के होंगे। प्रत्येक प्रश्न दो अंक का व एक तिहाई नकारात्मक अंक का प्रावधान है।

Rpsc Change Exam Date in School Lecturer

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने नेट परीक्षा से क्लेश करने वाली परीक्षाओ की तिथियाँ परिवर्तन की गई। आयोग ने तीन विषयों का समय परिवर्तन किया साथ ही सामान्य ज्ञान व सामान्य विज्ञान ग्रुप E का भी परिवर्तन किया गया। ग्रुप A में संस्कृत विषय का प्रश्न अब 5 जुलाई को प्रथम पारी में किया जाएगा। ग्रुप Bमें sociology का प्रश्न पत्र 5 जुलाई को द्वितीय पारी में किया जाएगा। ग्रुप E का सामान्य ज्ञान व सामान्य विज्ञान का प्रश्न पत्र 6 जुलाई को प्रथम पारी मे व द्वितीय पारी में राजनीति विज्ञान का प्रश्न पत्र लिया जाएगा।

See also  CTET Level 1 Syllabus 2025 सीटेट लेवल प्रथम का नवीनतम पाठ्यक्रम

Rpsc 1st grade Group B Official Answer

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा 26 जून 2025 को आयोजित सामान्य ज्ञान व सामान्य विज्ञान प्रश्न पत्र की उत्तरकुंजी जारी कर दी गई है। साथ ही ग्रुप बी मे शामिल सभी विषयों की उत्तरकुंजी भी जारी कर दी गई है। आयोग द्वारा जारी उत्तरकुंजी पर आपत्तियाँ दर्ज करवाने के बाद अंतिम उत्तरकुंजी जारी की जाएगी।

विषय उत्तरकुंजी
सामान्य ज्ञान व सामान्य विज्ञान ग्रुप बी CLICK HERE
इतिहास CLICK HERE
जीव विज्ञान CLICK HERE
भौतिक विज्ञान CLICK HERE
रसायन विज्ञान CLICK HERE
कॉमर्स CLICK HERE

Leave a Comment

Join Telegram Telegram Icon Join WhatsApp WhatsApp Icon