मार्केट में आते ही इस प्रीमियम कार ने मचाया तहलका, मिल रहा 635KM का दमदार ड्राइविंग रेंज

Nissan N7 Sedan
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

Nissan N7 Sedan: निसान कंपनी  की नई इलेक्ट्रिक कार भारत मे जल्द ही लॉन्च होने वाली है, यह इलेक्ट्रिक कार चीन में लॉन्च हो चुकी है.

Nissan N7 Sedan

आइए डिटेल्स में आपको हम Nissan N7 Sedan इलेक्ट्रिक कार के बारे में बताने वाले है.

Nissan N7 Sedan Features

निसान N7 में ऑपरेटिंग सिस्टम क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8295P चिप के साथ आने वाला है. इसमे AI वॉयस असिस्टेंट को सपोर्ट का भी फीचर्स मिलता है. सेंटर स्क्रीन हाईकार, कारलिंक और कारप्ले को सपोर्ट करती है।

निसान N7 में 14 स्पीकर मिलते हैं। N7 के ट्रंक में 504 लीटर तक का स्पेस मिलता है. कार की अन्य विशेषताओं में 256-रंग की एम्बिएंट लाइटिंग, एक पैनोरमिक सनरूफ और एक रेफ्रिजरेटर मिलता हैं।

Nissan N7 Sedan Battery

निसान की सेडान में 160 kW और 200 kW की सिंगल-मोटर शामिल हैं, यह इलेक्ट्रिक कार लिथियम आयरन बैटरी के साथ आती हैं.

यह वेरियंट के अनुसार 510KM, 525 KM, 540 KM, 625 KM और 635 KM की रेज को प्रदान करती है. इलेक्ट्रिक कार को चार्ज करने के लिए फास्ट-चार्जिंग क्षमता के लिए 30% से 80% तक चार्ज केवल 14 मिनट में हो जाती है.

Nissan N7 Sedan Price

निसान N7 सेडान तीन ग्रेड वेरियंट में आने वाली है. जिसमें मैक्स, प्रो और एयर वेरियंट है. इसकी चीन में कीमत RMB 119,900 से 149,900 (लगभग US$ 17,000 से 21,000 हैं) यह कीमत भारतीय बाजार में 14 लाख रुपया से शुरू होकर 17.50 लाख रुपया तक होने वाली है.

See also  Hero तथा Jaguar Fat को टक्कर देने आई Tata की प्रीमियम Electric Cycle, किफायती दाम के मिल रहा 120KM का दमदार रेंज

Nissan N7 Sedan Launch in India

Nissan N7 Sedan को चीन में लॉन्च कर दिया गया है, अब इस इलेक्ट्रिक कार को जापान में पेश करने की तैयारी चल रही है.

अभी भारत मे लॉन्च करने की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन उम्मीद यह कि जा रही है इस कार को दीवाली को लॉन्च किया जा सकता है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ग्रुप से जुड़ें
Scroll to Top