CTET Exam 2025 का आयोजन अगस्त माह में, आवेदन प्रक्रिया, पात्रता, मानदंड व पाठ्यक्रम

CTET Exam 2025
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

CTET Exam 2025 भारत सरकार ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) की शुरुआत की थी। यह परीक्षा शिक्षकों की योग्यता और शिक्षण क्षमता को प्रमाणित करने के लिए आयोजित की जाती है। CTET परीक्षा का 21वां संस्करण अगस्त 2025 में आयोजित की जारी है।केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2025 form date अधिसूचना और आवेदन पत्र जल्द ही परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, पात्रता मानदंड, पाठ्यक्रम, पैटर्न, योग्यता अंक और अन्य शामिल हैं।

CTET परीक्षा का आयोजन केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा साल में दो बार किया जाता है। यदि आप भारत में किसी सरकारी या निजी विद्यालय में शिक्षक बनना चाहते हैं, तो CTET उत्तीर्ण करना अनिवार्य है।शिक्षक बनने से पूर्व केन्द्रीय स्तर पर सीटेट करना अनिवार्य है। नवोदय विद्यालय मे लगने के लिए सीटेटकरना अनिवार्य है।

केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा

विषय विवरण
परीक्षा का नाम केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा – CTET
आयोजक संस्था केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE)
परीक्षा स्तर राष्ट्रीय स्तर (National Level)
परीक्षा मोड ऑनलाइन (कंप्यूटर आधारित परीक्षा – CBT)
परीक्षा भाषा हिंदी और अंग्रेज़ी (दोनों भाषाओं में)
परीक्षा आवृत्ति वर्ष में दो बार (जुलाई और दिसंबर)
परीक्षा शुल्क सामान्य/OBC: ₹1000 (1 पेपर), ₹1200 (दोनों)SC/ST/PwD: ₹500 (1 पेपर), ₹600 (दोनों)
आधिकारिक वेबसाइट https://ctet.nic.in
CTET exam 2025 Date Soon

CTET Exam 2025

इस परीक्षा के लिए पात्रता मानदंड निम्नलिखित हैं:

पेपर-I (प्राथमिक स्तर)

  • 12वीं पास (कम से कम 50% अंक) और 2 वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन (D.El.Ed)
  • या 12वीं पास (कम से कम 45% अंक) और 2 वर्षीय D.El.Ed (NCTE द्वारा मान्यता प्राप्त)
  • या 12वीं पास (50% अंक) और 4 वर्षीय बी.एल.एड (B.El.Ed)
See also  CUET UG 2025 का परिणाम तैयार NTA द्वारा कभी भी जारी किया जा सकता है।

पेपर-II (उच्च प्राथमिक स्तर)

  • स्नातक डिग्री और 2 वर्षीय D.El.Ed
  • या स्नातक (कम से कम 50% अंक) और B.Ed
  • या स्नातक (45% अंक) और B.Ed (NCTE मान्यता प्राप्त)
  • या 12वीं (50% अंक) और 4 वर्षीय B.El.Ed

CTET Exam 2025 आवेदन करने की प्रक्रिया

केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित steps को follow करना होगा:

  • सबसे पहले ctet.nic.in खोले और होमपेज पर “Apply for CTET” लिंक पर क्लिक करें
  • “New Registration” या “CTET 2025 Registration” लिंक पर क्लिक करें। निर्देश पढ़ें, स्वीकृति दें, और अपनी प्राथमिक जानकारी (नाम, ई‑मेल, मोबाइल) दर्ज करें ।
  • लॉगिन करने के बाद, व्यक्तिगत, शैक्षणिक, श्रेणी और पेपर विकल्प (पेपर‑I, II, या दोनों) सहित सभी विवरण दर्ज करें
  • अब सभी जरुरी  दस्तावेज़ अपलोड करें
  • अब ऑनलाइन मोड (डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग) से शुल्क का भुगतान करें:
  • सफल भुगतान और सबमिशन के बाद, प्राप्त ‘Confirmation Page’ (आवेदन पुष्टि) को डाउनलोड और सुरक्षित रखें
  • CBSE द्वारा जारी होने पर संशोधन चरण में आप कुछ विवरण बदल सकते हैं ।

CTET Exam Pattern 2025

Exam Pattern For Level 1 

विषय प्रश्नों की संख्या अंक
बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र 30 30
भाषा I 30 30
भाषा II 30 30
गणित 30 30
पर्यावरण अध्ययन 30 30
कुल 150 150

Exam Pattern For Level 2

विषय प्रश्नों की संख्या अंक
बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र 30 30
भाषा I 30 30
भाषा II 30 30
गणित एवं विज्ञान / सामाजिक विज्ञान 60 60
कुल 150 150

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ग्रुप से जुड़ें
Scroll to Top